प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की खिडकियोें के कांच तोडे

अज्ञात आरोपी फरार, नागरिको ने की कार्रवाई की मांग

वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.21 – भातकुली तहसील के खोलापुर अंतर्गत आनेवाले वाठोडा शुक्लेश्वर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत की खिडकियों के कांच अज्ञात व्यक्ति ने तोड कर स्वास्थ्य केंद्र के भीतर गोबर फेकते हुए. इमारत में हर तरफ गंदगी फैलाने की घटना सामने आई हैं. एक वर्ष पूर्व भी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजानन खोकले ने पुलिस स्टेशन खोलापुर में इस संंबंध में लिखित शिकायत दर्ज की थी. लेकिन उस शिकायत पर किसी स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण यह पूरा प्रकरण दोबारा शुरू होने की चर्चा भी चल रही हैं. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात शरारती तत्वों ने शराब के नशे में सरकारी इमारत को ही निशाना बनाया ऐसी जानकारी सामने आई हैं.
इस घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई कि मांग नागरिकों द्वारा कि जा रही हैं. 20 नवंबर की सुबह कर्मचारी जब स्वास्थ्य केंद्र पहुचे तो उन्हेें इमतारत की खिडकियों के तुटे हुए कांच और मुख्य द्वार पर फेका हुआ गोबर दिखाई दिया. नागरिको की सुविधा और स्वास्थ्य कों ध्यान में रखते हुए सरकार ने लाखो रूपए खर्च कर यह इमारत बनाई हैं. गांव से थोडी दूरी पर स्थित यह अस्पताल की इमारत शराब पिने वाले शरारती तत्वों के लिए हॉटसॉट बन गई हैं. सरपंच मोहम्मद रिजवान ने इमारत का निरक्षण किया, जिसके बाद ग्रामपंचायत कर्मचारियोें के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की गई. अब सवाल उठ रहा हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले का निरीक्षण कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे या नहीं. इस पुरे मामले की जानकारी मिलते ही सरपंच मोहम्मद रिजवान स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे वहां इमारत की टूटी खिडकियोें कांच के साथ-साथ उन्हें फेका गया गोबर भी दिखाई दिया. सरपंच मो. रिजवान ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियोें से कहां कि, वे उन्हें लिखित पत्र दे. ताकि इसके बाद वे पुलिस में शिकायत दर्ज करा सके.

Back to top button