दीपार्चन में स्थापित हुई दुर्गा पूजा की भव्य-दिव्य प्रतिमा
सारबोजोनिन दुर्गा पूजा कमिटी

* मुख्य वन संरक्षक जयोति बैनर्जी है संयोजक
अमरावती/दि.29 – बंगाली समाज की सारबोजोनिन दुर्गा पूजा कमिटी द्बारा इस वर्ष भी राजापेठ स्थित दीपार्चन सभागार में भव्य-दिव्य संपूर्ण परिवार के साथ दुर्गा देवी की स्थापना कर विधिविधान से मंत्रोच्चार सहित पूजन आरंभ किया गया. दुर्गा पूजा उत्सव की इस वर्ष की कार्यकारिणी में अभिजीत सेन को अध्यक्ष, डॉ. अरविंद सिन्हा को संयोजक और जयोति बैनर्जी को मानद संयोजक मनोनीत किया गया. अत्यंत चित्ताकर्षक दुर्गा पूजा मूर्ति बनाई गई है. जिसकी विधिवत स्थापना पुरोहितों के मत्रोच्चार के साथ शुभ बेला में की गई.
उत्सव समिति में वासुदेव बैनर्जी, पिंटू सामंत, बप्पी घोडई, नवनीता कक्कड उपाध्यक्ष, प्रदीप पॉल और बिकॉश घोष सचिव, किंकर घोडई, तरुण मंडल सहसचिव, हिमांशू बैनर्जी और बुद्धदेव बेरा कोषाध्यक्ष, निताई घोडई, रुपचंद मलिक, नरेश सरकार सहकोषाध्यक्ष, दीनबंधु मलिक, कार्तिक सामंत, बप्पी बेरा, बिबेक मलिक, संदीप बेरा, कमल आदक, सपन मोदी, गोपीनाथ मंडल, तनमय सांतरा, गोपाल आदक पूजा सचिव शामिल हैं. महिला समिति में सर्व श्रीमती चयनिका सेन, चैती बैनर्जी, रिता करंजी, करबी सिन्हा, छंदा बैनर्जी, प्रिया पॉल, रिता बेरा, बिपाशा ठाकुर, रुपा मलिक, रुपाली गुछाईत, अपर्णा हालदार, गौरी अय्यर, स्वप्ना घोष, हीरामोती साहा, श्रद्धा सरकार, मीठू आदक, मुनमुन मलिक, सुप्रिया बेरा, सुजाता मंडल, नयना दंडपाठक, नंदिनी बैनर्जी, देबोलीना सामंत, मालती घोडई, रिंकू घोडई, कल्पना भट्टाचार्य, प्रीति पॉल, रमा मलिक, रुपा सामंत, देवश्री मंडल, प्रिया घोडई, सोमा सांतरा, रुपाली मोदी, दिपाली बेरा, स्वप्ना डे, आशा आदक, बंदना जाना, राखी सामंत, प्रियंका घोडई आदि का समावेश है. विशेष कार्यकारिणी सदस्यों में मृणाल बैनर्जी, निर्मलेंदू साहा, बिपिन शिट, राजू घोडई, प्रतीक पॉल, सुशांत डे, सिद्धांत घोडई, हाराधन जाना, कमल पात्र, सुशांत शासमल, राम घोडई, बुद्धदेव दंडपाठक, चंदन जाना, अरुण आदक, प्रदीप सामंत, गणेश अय्यर, शिवप्रसाद माईति, बकुल कक्कड, शिशीर माझी, सजल मंडल, किशोर सामंत, किशोर गुछाईत आदि शामिल है.





