कलर्स सखी मंच का पदग्रहण समारोह उत्साह से सम्पन्न
राधिका अटल ने कविता राठी को सौंपी बागडोर

अमरावती/दि.28 – शंकर नगर राजापेठ एकनाथपुरम के कलर्स सखी मंच का पद ग्रहण समारोह हर्ष उल्लास के साथ संताजी हॉल में संपन्न हुआ. अध्यक्षा राधिका अटल, सचिव भावना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता राठी एवम कार्यकारिाी ने विविध कार्यक्रम लेकर संपूर्ण वर्ष भर सखियों की वाह वाही बटोरी. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रसिद्ध स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. उषा खरैया एवम समाजसेविका रश्मि नावंदर की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलन हुई. शानदार गणेश वंदना गायत्री डागा ने प्रस्तुत की. 2024 -25का अहवाल प्रस्तुत किया. उन्होंने ने अपने वक्तव्य में हरियाली ग्रुप जगमग ग्रुप, संक्रांत ग्रुप ,कामगार दिवस ग्रुप, भजन ग्रुप, गणगौर गु्रप आदि सभी सदस्य एवम प्रोजेक्ट डायरेक्टर की प्रशंसा की. अध्यक्षा राधिका अटल ने पूर्व अध्यक्ष शांता दरक, विमल काकानी, कविता राठी, पूजा गोयंनका एवम सलाहगार नीता मुंदडा, डॉ. उषा खरैया को सम्मान चिह्न व भेट वस्तु देकर सम्मनित किया.
प्रमुुख अतिथि डॉ. उषा खरैया ने उपस्थित महिलाओं को मेनोपोज में होने वाले बदलाव एव उपाय पर मार्गदर्शन किया. महिलाओं में होने वाले व्यक्तित्व विकास की और ध्यान दिलाया. तत्पश्चात 2025 -26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता राठी एवम इनके कार्यकारिनी का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. गाजे बाजे के साथ पूर्व अध्यक्ष ने ताज पहनाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पदभार सौंपा. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष कविता राठी, सचिव सीमा मुंदडा, उपाध्यक्ष संध्या मुंदडा, कोषाध्यक्ष हेमा मालानी, प्रचार मंत्री सोनाली चांडक, सलाहकार नीता मुंदडा, कार्यकारिणी सदस्यों में किरण मुंदड़ा, निकिता डागा, रोशनी सारडा, शीतल हेडा, मनीषा राठी, पूजा सारडा, मंजू बंग, स्नेहल उपाध्याय, डॉ. लक्ष्मी शर्मा, भाग्यश्री राठौर, पूजा मेहता, इनका समावेश है.
कविता राठी ने अपने भाषण में वर्ष भर समाज उपयोगी कार्यक्रम लेने की बात कही. इस समय कंचन भामोरे, अनुराधा पवार, पूनम सहजरामानी, प्रियंका, शालू खत्री, प्रियंका छाबड़ा, पलक तलडा, पुष्पा यादव, धानी मोटवानी, आरती खरड, मन्नत मोटवानी ने झूम्बा डांस के साथ में सभी को डांस करवाया. सभी सखियों ने उत्साह के साथ किया. कार्यक्रम का मंच संचालन नीता मुंदडा ने तथा आभार प्रदर्शन भावना अग्रवाल ने किया. स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम में अंजू बंग, शांता दरक, विमल काकानी, लता मूंदड़ा, सोनाली चांडक, उमा टवानी, सरिता राठी, प्रभा मोहता, सविता राठी, सरला चितलांगे, पूजा मोहता, स्नेहल उपाध्याय, भाग्यश्री राठौड़, संध्या मुंदडा, राजश्री नावंदर, हेमा मालानी, चंदा गडोदीया, किरण मुंदडा,अंजू गट्टानी, मंजू गट्टानी, शीतल राजपूत, लक्ष्मी पोद्दार, स्नेहा राठी, नेहा तापड़िया, वैशाली ठाकुर, पूजा गोयनका, प्रतीक्षा काबरा, स्नेहा चांडक, सरोज राठी, सोनल मोदानी, शीतल हेडा, सीमा मुंदड़ा, सुनीता मालानी, मोनाल चांडक, अमिता राठी, शीतल कासट, रोशनी सारडा, लीना जाजू, रीता लाहोटी, निकिता डागा, ज्योति डागा, पूनम राठी, हेमलता राठी, मीना चौबे, मीना उपाध्याय, उर्मिला हरकुट, अंजलि अग्रवाल, शीतल हेडा, रमा सोनी, राखी मालू आदि सखियों की उपस्थित थी.





