राज्य में बारिश का जोर बढा
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

* विदर्भ सहित मराठवाडा व कोंकण में सततधार
* कई जिलो में शालाओं को छुट्टी, जनजीवन अस्तव्यस्त
अमरावती/मुंबई/दि.26 – इस समय समूचे राज्य में बारिश जोर अच्छा-खासा बढ गया है. विदर्भ सहित मराठवाडा व कोंकण क्षेत्र में सततधार बारिश चल रही है. जिसके चलते नदी-नालों में उफान आया हुआ है और कई स्थानों पर रास्ते बंद हो गए है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले कुछ घंटों के लिए समूचे राज्य हेतु रेड अलर्ट जारी किया. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जिलो में शालाओं में विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई. वहीं राज्य के कई इलाको में बाढ व बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है.
अमरावती जिले की धारणी तहसील में हो रही जोरदार बारिश के चलते उतावली गांव से चाकर्दा-पटिया की ओर जानेवाला रास्ता सुबह से बंद रहा. वहीं चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा में मेघा नदी पूरे उफान पर है. जिससे इस परिसर के खेत-खलिहानों में बाढ व बारिश का पानी जा घुसा है. इसके अलावा भंडारा में 8 रास्तों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. क्योंकि भंडारा में लगातार बारिश रहने के चलते हर ओर जलजमाव होना शुरु हो गया है और कई स्थानों में बाढसदृष्य हालात बन गए है. वाशिम जिले में कल रात से ही चहुंओर झमाझाम बारिश हो रही है और आज दोपहर 1 बजे के बाद वाशिम में बारिश का जोर काफी अधिक बढ गया. जिसके चलते वाशिम जिले के तीनों बडे बांध 100 फीसद भरते दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही गोंदिया जिले में बेवारटोला प्रकल्प ओवरफ्लो हो चला है. साथ ही लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ जाने के चलते गोंदिया जिले के अन्य बांधों से बडे पैमाने पर जल विसर्ग किया जा रहा है. जिसकी वजह से नदी-नालों में बाढ आई हुई है और बाढ का पानी खेत-खलिहानों में जा घुसा है. उधर गढचिरोली जिले की भामरागड तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कल पूरा दिन टूटा रहा और शाम में बाढ का असर कम होने के बाद कुछ घंटों के लिए संपर्क शुरु हुआ था. परंतु आज सुबह 7 बजे से बारिश का दौर तेज होते ही बाढ का असर एक बार फिर बढ गया. साथ ही इंद्रावती नदी व परलाकोटा नदी में जबरदस्त बाढ आ गई.
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कई जिलो हेतु बारिश को लेकर हाईअलर्ट व रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें विदर्भ के कई जिलो सहित कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाडा, उत्तर महाराष्ट्र परिसर में मध्यम से जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही कुछ जिलो में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि होने की आशंका भी जताई गई है. जिसके चलते महाराष्ट्र के कई इलाको में बाढसदृष्य स्थिति पैदा हो सकती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए नदी किनारे रहनेवाले गांवों को सावधान व सतर्क कर दिया गया है.





