अंशत: अनुदानित शिक्षकों के प्रश्न हल किए जाए
चंद्रशेखर भोयर की मांग, मुख्यमंत्री से की भेंट

अमरावती/दि.10 -अंशत: अनुदानित शिक्षको के प्रश्नो के लिए शिक्षक समन्वय संघ के नेतृत्व में आझाद मैदान (मुंबई) पर शुरू आंदोलन की पार्श्वभूमि पर अंशत: अनुदानित शिक्षको को न्याय दिलवाने के लिए बुधवार को चंद्रशेखर भोयर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई मे भेट की.
इस भेट में उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि शिक्षा क्षेत्र मे यह अत्यंत गंभीर व तत्काल हल करने का विषय है. तथा उन प्रश्नो के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेना राज्य सरकार का कर्तव्य है. शिक्षक समाज के शिल्पकार है. और उनकी न्यायिक मांगों की ओर अनदेखी करना दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा. इसीलिए इन प्रश्नो का तत्काल निराकरण करे ऐसी विनंती शेखर भोयर ने मुख्यमंत्री फडणवीस से भेट के दौरान की इस समय नागपुर दक्षिण के पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, उपस्थित थे. शिक्षको के संर्घष को हमारा दृढ समर्थन है तथा उन्हें न्याय मिलने तक मै उनके साथ हू ऐसा भी भोयर ने कहां





