आरपीएफ जवान की तत्परता से महिला यात्री की बची जान

चलती ट्रेन में चढने की कर रही थी कोशिश

नागपुर/दि.1-नागपुर स्टेशन से में चढते समय अचानक छूटी ट्रेन गिरी एक महिला की जान रेलवे सुरक्षा बल के जवान की तत्परता से बच गई. ‘ऑपरेशन जीवन रक्षक’ के तहत 28 जून को यह घटना घटी. हुआ यूं कि नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर शाम करीब 6 बजे 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस हो रही थी. तभी एक महिला यात्री फुटओवर ब्रिज से दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आई और चलती ट्रेन में चढने की कोशिश करने लगी. तभी उसका संतुलन बिगडा और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाली थी कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल धीरज दलाल ने तत्परता दिखाकर महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. इससे अनहोनी टल गई. इसके लिए संबंधित महिला यात्री ने आरपीएफ कांस्टेबल दलाल का आभार माना.

Back to top button