मनपा प्रशासन की ओर से घर से मतदान की कोई सुविधा नहीं

शहर के हजारों बुजुर्ग वोट देने से रहेंगे वंचित?

* 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठों मतदान केंद्र पर आना होगा
अमरावती/दि.13 – राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से महानगरपालिका चुनाव में अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया गया है. लेकिन इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन की उदासीनता एक बार फिर सामने आई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नियमों के तहत प्रावधान होने के कारण दोनों चुनावों में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान करने की सुविधा दी गई थी. लेकिन अमरावती मनपा चुनाव में ऐसी कोई सुविधा नहीं होगी. जिसके कारण शहर के हजारों वरिष्ठ नागरिकों के मतदान से वंचित रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए केंद्र पर आना होगा. इन मतदाताओं के लिए केंद्रों पर व्हिलचेयर उपलब्ध रहेगी. तथा गर्भवती और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी, यह जानकारी संबंधित यंत्रणा ने दी. महापालिका के चुनाव में 805 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इस चुनाव के लिए कुल 6 लाख 47 हजार059 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने विभिन्न कदम उठाए थे. इसमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने में सुविधा हो, इसके लिए चुनाव कर्मचारी सीधे उनके घर जाते थे. आयोग ने इसका बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया था. लेकिन अमरावती महानगरपालिका चुनाव में इस संबंध में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. जागरुक वरिष्ठ नागरिकों की ओर से बार-बार इस बारे में पूछा जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की ओर से भी जवाब नहीं है.
* शहर में 805 मतदान केंद्र
महापालिका चुनाव के लिए 15 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया में कुल 805 मतदान केंद्र रहेंगे. इसमें सभी केंद्रों पर बिजली, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छतागृह आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, यह जानकाीर चुनाव विभाग ने दी.
* सात पिंक मतदान केंद्र
इस समय महिला अधिकारी और कर्मचारियों का प्रत्येक जोन में एक इस हिसाब से सात पिंक मतदान केंद्र रहेंगे. इसके अलावा विविध थीम पर सात मतदान केंद्र रहेंगे, यह जानकारी मनपा सहायक आयुक्त तथा पीआरओ भूषण पुसतकर ने दी.
* व्हिलचेयर की सुविधा
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर विविध सेवा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है. प्रत्येक केंद्र पर रैम्प की व्यवस्था रहेगी. चलने में असमर्थ रहने वाले मतदाताओं के लिए व्हिलचेयर की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. वृद्ध, दिव्यांग, बीमार व्यक्तियों को कतार में खडे न रहकर सीधे मतदान के लिए प्राधान्य दिया जाएगा.
* हर बूथ पर 85 पार के कई वोटर
हर बूथ पर कई मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के होते हैं और कई के लिए घर से बाहर निकलना भी संभव नहीं होता. ऐसी स्थिति में हजारों मतदाताओं के मतदान से वंचित रहने की संभावना है. इस बारे में मनपा अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक निर्देश नहीं आया है.
* हम मतदान कैसे करें?
कई बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि, स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण हमारा घर से बाहर निकलना संभव नहीं है. मतदान करने की इच्छा है. विधानसभा की तरह इस बार भी वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखा जाएगा, ऐसी उम्मीद थी. लेकिन अब तक कोई सुविधा न होने के कारण हम मतदान कैसे करें? यह सवाल हमें परेशान कर रहा है.
* निर्देश अनुसार नियोजन
महापालिका चुनाव के तहत चुनाव आयोग ने दिए निर्देश के अनुसार चुनाव यंत्रणा द्वारा उपाय योजना संदर्भ में नियोजन किया जा रहा है.

महापालिका चुनाव में घर से मतदान करने की सुविधा नहीं है. हालांकि, वरिष्ठ, दिव्यांग और महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाई गई है. मतदाता निर्भिक रुप से और उत्साह से मतदान करें.
-विजय लोखंडे,
सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी

Back to top button