प्रत्येक गली में लाउडस्पीकर का शोर प्रारंभ, भाउ- ताई आगे बढो का घोष

महापालिका चुनाव 2026

* पदयात्रा, घर- घर पहुंचने का प्रयास
* चुनाव प्रचार के नाम रहा रविवार, व्यक्तिगत भेंट पर बल
* सीएम फडणवीस और ओवैसी आने से जमकर रंगत
अमरावती/ दि. 5-रविवार होने से चुनाव प्रचार का पहला ही दिन धमाकेदार े रहा. उसमें भी मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस और उधर एमआयएम के मुखिया, जोरदार वक्ता बैरिस्टर ओवैसी के आने से पहले ही दिन रंगत आ गई. निर्दलीय सहित सभी दलों के उम्मीदवारों ने समर्थकों के संग वोटर्स से घर- घर जाकर संपर्क का प्रारंभ किया. गलियों, कालोनियाेंं में रैलियां निकाली गई. खासकर प्रमुख उम्मीदवारों के लाउडस्पीकर से प्रचार का शोर शुरू हो गया. जिससे हर गली में भाउ- ताई आगे बढो और…. को प्रचंड बहुमतांनी विजयी करा, यह वाक्य बार- बार कानोें में पड रहा था.
* लक्षात असुदया मतदार बंधु …..
अमरावती में महापालिका के 22 प्रभागों के 87 स्थानों हेतु 661 उम्मीदवार मैदान में हैं. लगभग 6.8 लाख वोटर्स हैं. प्रत्येक प्रभाग में 30 से 34 हजार वोटर्स हैं. प्रभागों की सीमा काफी विस्तारित होने से अधिकाधिक वोटर्स तक कम समय में पहुंचने की चुनौती उम्मीदवारों के सामने हैं. ऐसे में रविवार को अधिकांश उम्मीदवारों ने प्रचार का श्रीगणेश किया. उसी प्रकार आयोग के निर्देशानुसार संबंधित विभागों से अनुमति लेकर लाउडस्पीकर युक्त वाहन भी बस्तियों में घुमाने शुरू किए. फलस्वरूप शहर के नवसारी से लेकर बडनेरा तक अधिकांश कॉलोनी, बस्तियां प्रचार वाहनों से हो रहे शोर से गूंज उठी. लक्षात असुदया मतदार बंधु आणि भगिनींनों…. का निनाद सर्वत्र हो रहा था. अपने प्रत्याशियों की पार्टी और निशानी का खासतौर से जिक्र कर इवीएम पर बटन नं. का उल्लेख प्रचार कैसेट से किया जा रहा है. बार- बार वही सब सुनते हुए हालांकि नागरिक दो दिनों में ही उब गये हैं. अभी तो 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक प्रचार का शोर चलेगा.
लोगों ने बताई समस्याएं
कई पूर्व नगरसेवक एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में उनके पैनल के अन्य उम्मीदवार उक्त पूर्व नगरसेवक के मार्गदर्शन में प्रचार में जुटे हैं. कई जगह वोट मांगने जाते ही, अपने प्रचार का पत्रक वोटर्स के सामने रखते ही लोगों ने अपने एरिया की समस्याएं गिनाना शुरू करने का भी नजारा दिखाई दिया. महापालिका पर 2022 से प्रशासक राज रहने का बचाव करने का प्रयत्न भी उम्मीदवारों को करते देखा गया. नागरिक विशेषकर महिला वर्ग यह बातें सुनने तैयार न थी. वे अपनी समस्याएं एक ही रौ में धारा प्रवाह बोलते चले जाने का दृश्य रहने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
खुले कार्यालय, आज- कल में अनेक के उद्घाटन
प्रभागों में काफी विस्तार के कारण एक से अधिक प्रचार कार्यालय खोले जा रहे हैं. एक मुख्य प्रचार कार्यालय आज- कल से खुलने वाले हैं. उद्घाटन के वास्ते अपने- अपने पार्टी प्रमुख, लीडर्स को सादर आमंत्रित किया गया हैं. प्रचार कार्यालय उदघाटन पश्चात प्रत्याशी के खाते में प्रचार खर्च जुडते चले जाता है. इस बीच पंडाल , बिछायत के साजोसामान किराए से देनेवाले सोशल सर्विस संचालकों की बन आयी है. उनके यहां काम करनेवालों को अभी तो फुर्सत होती नहीं दिखाई दे रही.
प्रमुख दलों का आगाज
बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी, युवा स्वाभिमान, दोनों शिवसेना और कई प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी मिलकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जिससे एक- एक पदयात्रा में कम से कम 50-60 कार्यकर्ता गले में पार्टी के दुपट्टे डालकर रहते हैं. युवा कार्यकर्ताआेंं को पत्रक वितरित करने और प्रचार स्टीकर लगाने का जिम्मा दिया गया है. प्रभाग निहाय प्रमुख लोगोें की सूची बनाकर उनसे अलग से भेंट के प्रयत्न शुरू हो गये हैं.

Back to top button