महामंडल अधिकारी के साथ कार्यालय में मारपीट
थी पुरानी खुन्नस, गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.20 – गाडगेनगर पुलिस थाना अंतर्गत जिला महामंडल में अधिकारी के साथ मारपीट, गालीगलौच और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया हैं. यह घटना सोमवार 19 जनवरी की दोपहर घटी. इस मामले में अधिकारी की शिकायत पर पुलकस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक दी गई लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता सुनील बंसीलाल महाजन जिला कार्यालय अंतर्गत महामंडल में अधिकारी के तौर पर कार्यरत है और घटना के समय अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. सोमवार 19 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे के दौरान आरोपी ऋषिकेश आव्हाले वहां आया, कुर्सी पर बैठ गया और बिना किसी कारण पर से पीडिता के साथ गलीगलौच करते हुए थप्पडों से मारपीट करने लगा. आरोपी ने न केवल मारपीट की बल्कि पीडित के शासकीय कार्य में भी जानबुझकर बाधा डाली. शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी लगातार पीछा कर रहा था. कार्यालय में आरोपी से संबंधित एक जांच प्रक्रिया चल रही है. आरोपी भी विमलाबाई देशमुख महामंडल में कार्यरत है और पीडित द्बारा उससे जुडे कथित गैरव्यवहार/अनियमितताओं को उजागर किए जाने के कारण आरोपी के मन में शिकायतकर्ता के प्रति रंजिश थी. इसी रंजिश के चलते आरोपी ने पीडित के साथ मारपीट, गालीगलौच कर शासकीय कार्य में बाधा डाली. घटना के बाद लिखित रिपोर्ट के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट तथा सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते मामला दर्ज कर लिया हैं.





