सरकारी निधि दिलवाने के बहाने संस्था के अध्यक्ष को 4 लाख से ठगा
वरूड पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.23 –संस्था के माध्यम से किसान व वंचित घटकों के लिए विविध उपक्रम चलानेवाले व्यक्ति को सरकारी निधि दिलवाने के बहाने एक जालसाज ने 4 लाख रुपए से ठग लिया. शिकायत के आधार पर वरूड पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. आरोपी का नाम लातूर जिले का रहनेवाला प्रवीण बाबूराव पेडडावाड (34) है.
जानकारी के मुताबिक वरूड शहर के शकुंतला विहार में रहनेवाले अमोल ज्ञानेश्वर साबले (34) यह खेतकी कास्तकार फाउंडेशन नामक संस्था के अध्यक्ष है. वह वरूड में अपनी संस्था चलाते है और उसके माध्यम से किसान और वंचित घटकों के लिए नैसर्गिक खाद का प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं का मार्गदर्शन, जांच शिविर, महिला सशक्तिकरण व शिक्षा संबंधी अनेक उपक्रम चलाते है. संस्था के अध्यक्ष अमोल साबले के नागपुर निवासी दोस्त निलेश जोर्शी ने लातूर जिले के नलगीर गांव निवासी प्रवीण बाबुराव पेडडावाड (34) के साथ परिचय करवाया था. प्रवीण ने अमोल को बताया था की उसके मंत्रालय तथा अन्य वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों से निकट के संबंध है, वह शासन से संस्था के लिए अधिक निधि दिलवाकर देगा. अमोल ने उस पर भरोसा कर प्रवीण के कहे मुताबिक ऑनलाईन चार लाख रुपए नकद ट्रांसफर किए. लेकिन उसे कोई निधि नहीं मिली. आरोपी द्बारा दिए गए आश्वासन और कागजपत्र फर्जी पाए गए. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही अमोल साबले ने वरूड थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 316(2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





