बेटे ने मार डाला बाप को

दो घंटे में आरोपी गिरफ्तार

* अकोला के पिंजर की घटना
अकोला/ दि. 3- जिले के पिंजर थाना अंतर्गत ग्राम में एक युवक ने अपने 55 वर्ष के पिता को यमलोक पहुंचा दिया. पुलिस ने गत देर रात हुई घटना के सिलसिले में तेजी से जांच कर आरोपी युवक को दो घंटे में धर दबोचा. मृतक का नाम बबन रामराव राउत है.
इस बारे में टिटवा के शिकायतकर्ता विनोद रामराव राउत ने पिंजर थाने में रिपोर्ट लिखाई है. जिसके अनुसार उनके भाई बबन का उसके पुत्र नवनाथ बबन राउत (27) ने गत रात 10 से 12 बजे के दौरान डंडे से पीटकर और रस्सी के गला दबाकर खून कर दिया. फिर आरोपी नवनाथ वहां से भाग गया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत तेजी से तहकीकात शुरू की. तीन दल बनाकर विविध दिशाओं में भेजे गये. पिता का मर्डर कर आरोपी पूरी रात खेत में छिपा बैठा था.
गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को वाशिम जिले के शेलू से संभाजी नगर पुणे की दिशा में जाते समय बडी होशियारी से दबोचा. आरोपी के पास मोबाइल हैेंडसेट न रहने से उसकी तलाश चुनौती से पूर्ण थी. किंतु पुलिस ने एसपी अर्चित चांडक और अपर एसपी बी.के. चंद्रकांत रेड्डी, उप विभागीय पुलिस अधिकारी वैशाली मुले एवं अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में आरोपी को केवल 2 घंटे में दबोच लिया.

Back to top button