‘थर्टी फर्स्ट’ पर रातभर खुला रहेगा संत गजानन महाराज का मंदिर
क्रिसमस की लगातार छुट्टियों से संत नगरी शेगांव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बुलढाणा/दि.26 – क्रिसमस के अवसर पर मिली लगातार छुट्टियों और उससे जुड़े शनिवार-रविवार के अवकाश के कारण विदर्भ की पंढरी के नाम से प्रसिद्ध संत नगरी शेगांव में श्री संत गजानन महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों भक्त शेगांव पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल बन गया है. नए वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री संत गजानन महाराज संस्थान द्वारा 31 दिसंबर को समाधि मंदिर को पूरी रात दर्शन के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया है. इससे रात में पहुंचने वाले भक्त प्रातः श्रीं के दर्शन करने के साथ ही महाप्रसाद ग्रहण कर नए वर्ष की शुरुआत कर सकेंगे.
बता दें कि, क्रिसमस के चलते शैक्षणिक संस्थानों और निजी उद्योगों में लंबी छुट्टियां रहने तथा गुरुवार को पड़े क्रिसमस के साथ शनिवार-रविवार की शासकीय छुट्टियों के कारण हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शेगांव पहुंचे हैं. वर्तमान में श्रद्धालुओं को सामान्य दर्शन के लिए औसतन तीन घंटे तथा श्रीमुख दर्शन के लिए लगभग 40 मिनट का समय लग रहा है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संस्थान की ओर से एकतरफा प्रवेश व्यवस्था लागू की गई है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. साथ ही वारकरी निवास, भक्त निवास, विसावा और विहार भवनों में ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है. वाहन पार्किंग भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है, जबकि निजी पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके हैं.
* पालखी नगर परिक्रमा का विशेष आयोजन
श्री संत गजानन महाराज संस्थान की ओर से वर्ष के समापन और नववर्ष के स्वागत के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. 30 दिसंबर 2025 को दशमी तिथि होने के कारण श्रींची पालखी की मंदिर परिक्रमा निकाली जाएगी. 31 दिसंबर को पुत्रदा भागवत एकादशी तथा 1 जनवरी 2026 को गुरुवार होने से नववर्ष के पहले ही दिन श्रींची पालखी की भव्य मंदिर परिक्रमा होगी. इन आयोजनों के चलते राज्यभर से हजारों श्रद्धालु शेगांव की वारी कर श्री संत गजानन महाराज के दर्शन से धन्य हो रहे हैं.





