डेरा जमाकर बैठे घूमंतुओं को वाहनों में बैठाकर खदेडा
कोतवाली पुलिस व मनपा की संयुक्त कार्रवाई

* जयस्तंभ चौक से राजकमल चौक तक उडानपुल केे निचे पार्किंग स्थल किया खाली
अमरावतीधि/दि.8 – अमरावती शहर के सर्वाधिक चहल-पहल वाले जयस्तंभ चौक से राजकमल चौक मार्ग के उडानपुल के नीचे पार्किंग स्थल पर काफी समय से डेरा जमाकर गंदगी फैलाते हुए व्यवसायियों समेत आम नागरिकों को परेशान करनेवाले घूमंतुओं को आज दोपहर में कोतवाली पुलिस और मनपा के अधिकारी व कर्मचारियो ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर से बाहर वाहनों में बैठाकर खदेड दिया.
शहर के मालवीय चौक से लेकर राजकमल चौक तक उडानपुल के नीचे जहां वाहनों के पार्किंग करने की व्यवस्था है, वहां घूमंतुओं ने काफी समय से डेरा जमाकर रखा हुआ है. यही पर यह घूमंतु चारों तरफ गंदगी फैलाते है और चौराहों पर सिग्नल के पास वाहन चालकों को परेशान करते है. घूमंतुओं के उत्पात से क्षेत्र के व्यवसायी भी काफी परेशान है. उनके कारण यातायात में भी दुविधा भी निर्माण होती है. इन लोगों को अब तक अनेक बार मनपा व पुलिस प्रशासन द्बारा शहर से खदेडा गया है. लेकिन वे वापिस शहर में लौटकर डेरा जमा लेते है. आज सोमवार 8 सितंबर को कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस दल और मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों ने जयस्तंभ चौक से लेकर राजकमल चौक तक उडानपुल के नीचे बैठे घूमंतुओं को उनके पूरे सामान के साथ वाहनों में बैठाकर बेडे पर छोडा गया. रेलवे उडानपुल बंद होने के कारण राजापेठ से राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक से इर्विन चौक तक वाहनों का काफी यातायात रहता है. पार्किंग स्थल पर डेरा जमाने से नागरिकों को अपने वाहन मजबूरन प्रतिष्ठानों के सामने अथवा जहां जगह मिले वहां खडे करने पडते है. जिससे यातायात भी बाधित होता है. वर्तमान में गणेश विसर्जन का कार्य शुरू रहने से इस मार्ग पर भीड काफी रहती है. 11 सितंबर को न्यू आजाद गणेश मंडल का विसर्जन जुलूस निकलेगा. उस समय हजारों की संख्या में शहरवासी इस शोभायात्रा मेंं शामिल होते है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज कोतवाली पुलिस और मनपा प्रशासन द्बारा घूमंतुओं पर कार्रवाई की गई.





