पुलिस कर्मियों के पीएसआई बनने का रास्ता खुला

पीएसआई पद हेतु 25 फीसद आरक्षण के साथ विभाग अंतर्गत परीक्षा फिर शुरु

मुंबई/दि.3 – राज्य सरकार ने पुलिस उपनिरीक्षक यानि पीएसआई पद के लिए पुलिस विभाग अंतर्गत विभागीय परीक्षा को दुबारा शुरु करने का निर्णय लिया है. फरवरी 2022 में बंद की गई इस परीक्षा के अब दुबारा शुरु होने के चलते मेहनती व अनुभवी पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधिकारी बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. साथ ही इस परीक्षा के चलते कम उम्र में ही पुलिस कर्मचारी पद से पीएसआई पद पर पदोन्नति हासिल करते हुए महाराष्ट्र पुलिस दल में युवा व उर्जावान अधिकारी अधिक समय तक कार्यरत रह सकेंगे. सरकार के इस निर्णय के चलते हजारों पुलिस कर्मचारियों के लिए आगे बढने की नई राह खुल गई है.
बता दें कि, गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने अप्रैल 2025 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर पुलिस उपनिरीक्षक पद के लिए विभाग अंतर्गत विभागीय परीक्षा दुबारा शुरु करने की मांग की थी. इससे पहले कम से कम 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके पुलिस कर्मचारियों हेतु पीएसआई पद के लिए 25 फीसद आरक्षण के साथ विभाग अंतर्गत परीक्षा आयोजित की जाती थी. जिसके जरिए कई मेहनती व अनुभवी पुलिस कर्मचारियों को अधिकारी बनने का मौका मिला करता था. परंतु फरवरी 2022 के शासन निर्णयानुसार इस परीक्षा को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इस विषय पर गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर इस परीक्षा को दुबारा शुरु करने हेतु प्रयास किए. जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा आज इस बारे में अधिकृत निर्णय लिया गया.
बता दें कि, अमुमन एक पुलिस कांस्टेबल को अपने सेवाकाल के अंतिम चरण में नियमित पदोन्नति के जरिए पीएसआई बनने का मौका मिलता है और वे पीएसआई के तौर पर ज्यादा से ज्यादा दो से तीन साल ही काम कर पाते है. परंतु विभागीय परीक्षा से पीएसआई बननेवाले अधिकारियों को कम उम्र में ही पदोन्नति मिलने के चलते उन्हें अगले 20 से 25 वर्ष पीएसआई सहित उससे ज्यादा वरिष्ठ पदों पर काम करने का मौका मिल सकता है. जिसके चलते पुलिस दल में नए जोश वाले पीएसआई पूरी उर्जा के साथ काम करने हेतु उपलब्ध हो सकते है.

Back to top button