युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

शेगाव/दि.3 -शहर के चारमोरी रेलवे ट्रैक के पास 31 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. रेलवे ट्रैक के पास खडा यह युवक अचानक शालीमार एक्सप्रेस के सामने दौड पडा. इसी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
हालांकि, यह देखा गया है कि उसकी दाहिनी कलाई और गर्दन पर टैटू हैं. घटना की सूचना मिलते ही लोहमार्ग पुलिस मौके पर पहुंची. शेगांव उप स्थानक प्रबंधक द्वारा दिए गए मेमो के आधार पर लोहमार्ग पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पंचनामा किया. आगे की जांच जारी है. मृतक युवक के बारे में किसी के पास कोई भी जानकारी हो तो कृपया लोहमार्ग पुलिस स्टेशन के सहायक फौजदार पंचकृष्ण खिराडे या शुद्धोधन पाडेन से संपर्क करने का आवाहन लोहमार्ग पुलिस ने किया है.





