पूर्णा नगर के गजानन मंदिर में चोरी

पूर्णानगर/दि.11 – आरेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पूर्णा नगर में कुछ अज्ञात चोरों ने गजानन महाराज मंदिर की चार दानपेटियां तोडकर लगभग 10 हजार रुपए चुरा लिए. पूर्णा नगर का यह गजानन महाराज संस्थान गांव का श्रध्दास्थान माना जाता है. यहां विठ्ठल- रूक्मिणी मंदिर, राम मंदिर, नारायणदास महाराज मंदिर और गजानन महाराज मंदिर ऐेसे चार मंदिर है, जहां दानपेटियां रखी गई थी. 9 सितंबर की आधी रात को अज्ञात चोरों ने चारों मंदिरों के दरवाजे कटर से तोडकर तथा दानपेटियों के ताले तोडकर कुल 10 हजार रुपए नकद चुरा लिए.
गौरतलब है कि चोरी करने से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे और मंदिर परिसर में धडल्ले से हाथ साफ किया. सुबह जब हमेशा की तरह पुजारी भास्करराव शहाकार पूजा के लिए पहुंचे, तब यह पूरा मामला उजागर हुआ. इसकी जानकारी मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने जाकर आसेगांव पुलिस स्टेशन में दी. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और हर जगह लोगों में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना से शेगांव पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है. इस मामले में हरिभाउ तायडे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आसेगांव पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है. आगे की जांच आसेगांव पुलिस कर रही है.





