धनंजय मुंडे को मंत्री बनाए जाने का विरोध

बीड / दि. 18- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बडे नेता धनंजय मुंडे को पुन: मंत्री बनाए जाने की चर्चा उपरांत यहां कुछ लोगों ने उनका मंत्री पद का विरोध किया है. सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने कडाई से मुंडे को मंत्री पद दिए जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि मुंडे दोबारा मंत्री बने तो 100 वाल्मिक कराड पैदा हो जायेंगे. उल्लेखनीय है कि बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख का पिछले वर्ष भ्र्रष्टाचार के प्रकरण उजागर किए जाने से वाल्मिक कराड और उनके साथियों ने कथित रूप से भीषण कत्ल कर दिया था. ऐसे में वाल्मिक कराड इसी आरोप में जेल में बंद है.
राकांपा नेता माणिकराव कोकाटे के फ्लैट घोटाले में फंसने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर के बीच अब उनके स्थान पर धनंजय मुंडे को दोबारा कैबिनेट में स्थान मिलने की चर्चा और खबरे शुरू है. जिसके कारण धनंजय देशमुख का उपरोक्त बडा बयान आया है. धनंजय देशमुख ने कहा कि वे कोर्ट में शपथ पत्र देने तैयार है. मुंडे को मंत्री बनाए जाने पर 100 वाल्मिक कराड और एक हजार गिरोह बन जाने की आशंका है. सैकडों मर्डर होने का भी अंदेशा धनंजय देशमुख ने जताया.
उधर करूणा मुंडे ने भी धनंजय मुंडे को मंत्री बनाए जाने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि वाल्मिक कराड को जेल से बाहर निकालने के लिए यह सब किया जा रहा है. करूणा मुंडे ने 50 दलों से आवाहन करने एवं आगामी शनिवार पत्रकार परिषद लेने का ऐलान किया. इस बीच खबर के अनुसार धनंजय मुंंडे ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री और बीेजेपी के बडे नेता अमित शाह से भेंट कर राज्य कैबिनेट में लिए जाने की गुहार लगाने का दावा खबर में किया गया है.

Back to top button