चायनीज गाडी लगाने के कारण पर से दो गुटों में मारपीट
दो घायल, तपोवन मार्ग की घटना

अमरावती /दि.22 – तपोवन मार्ग के चिलम शहावली परिसर में चायनीज खाद्य पदार्थ की गाडी लगाने के कारण पर से दो गुटों में मारपीट होने से कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. एक दूसरे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस हमले में दो लोग घायल हुए है.
जानकारी के मुताबिक अरबाज पठान (26) नामक युवक चायनिज खाद्य पदार्थ की गाडी लगाता है. अरबाज के घर सरफराज नामक व्यक्ति माल तैयार कर रहा था. उसे संदिग्ध शेख सादिक ने आवाज देकर चायनिज गाडी लगाने के कारण पर से विवाद किया. पश्चात संदिग्ध शेख सादिक , शेख रशीद , समीर पठान, शेख राजीद , शेख राजा ने विवाद कर लाठी से मारपीट की. इसमें दो लोग घायल हो गए. अरबाज की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने संदिग्ध पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी प्रकरण में शेख सादीक ने भी शिकायत दर्ज की है. उसमें संदिग्ध अमीनोद्दीन पठान, अरबाज पठान, सोहेल पठान, नजीरूद्दीन पठान , अली पठान, सरफराज अहमद, शैजाद अहमद ने घर के सामने आकर गालीगलौच कर धमकी दी रहने का आरोप शिकायत में किया है. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





