कल से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद
आयोजकों ने पत्र-परिषद में दी जानकारी

अमरावती/दि.26– प्रहार जनशक्ति डवरगांव की ओर से 27 फरवरी से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय धम्म परिषद का आयोजन सोफिया गेट के पास, डवरगांव में किया है. 27 से 29 फरवरी तक आयोजित इस परिषद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए है. परिषद का उद्घाटन विधायक बच्चू कडू करेंगे, यह जानकारी आयोजक प्रहार के विदर्भ प्रमुख तथा पूर्व जिप सदस्य संजय देशमुख, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, प्रवीण हेंडवे, श्याम कुचे, आकाश गजभिये, भदन्त प्रज्ञाबोधी, जोगेंद्र मोहोड ने रविवार को ली पत्र-परिषद में दी.
परिषद संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि, मंगलवार 27 फरवरी को शाम 7 बजे सप्तखंजेरी वादक सत्यपाल महाराज का प्रबोधनपर कार्यक्रम होगा. उद्घाटक के रूप में उपस्थित रहने वाले विधायक बच्चू कडू के हाथों नवनिर्वाचित सरपंच इंदिराबाई आठवले व उपसरपंच पिंटू कपीले का सत्कार किया जाएगा.परिषद के उद्घाटन अवसर पर पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, एसडीओ अनिल भटकर, विष्णू पांडे, मिलींद सरकटे, चंद्रशेखर खंडारे, उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, बलवीर चव्हाण, सुरेश तायडे, तनवीर सदिक, अशोक दुधंडे, एड.महेंद्र तायडे, एड.दीपक सरदार, एड.अरूण कांबले उपस्थित रहेंगे.
बुधवार 28 फरवरी को सुबह 8 बजे बुद्ध वंदना व परित्राण, 11.30 बजे भिक्खु संघ का भोजनदान व संघदान, दोपहर 2 बजे भिक्खु संघ की धम्मदेशना, शाम 7 बजे संविधान मनोहरे का भीमगीतों का कार्यक्रम आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में सुरेश तायडे द्वारा उपासक व उपासिकाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा. 29 फरवरी को सुबह 11.30 बजे सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार, शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है.





