यवतमाल जिले के तीन किसानों ने की आत्महत्या

मृतकों में वणी तहसील के दो और आर्णी तहसील के एक किसान का समावेश

यवतमाल /दि. 18 – अतिवृष्टी के कारण फसल बर्बाद हो जाने और बढते कर्ज से परेशान होकर यवतमाल जिले के तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली. मृतकों में वणी तहसील के दो और आर्णी तहसील के एक किसान का समावेश है. मृतकों के नाम सैदाबाद निवासी राजकूमार मारोती गोवारदीपे (55), कलमना बु. निवासी सहदेव विश्वनाथ बोबडे और पलशी निवासी अरविंद सुर्यभान धुर्वे (38) हैं.
वणी तहसील के सैदाबाद निवासी राजकुमार गोवारदीपे की नवरगांव में खेती है. उसने अपने घर में जहर गटक लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उसे उपचार के लिए तत्काल वणी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दूसरी घटना वणी तहसील के कलमना ब ु. ग्राम में घटित हुई. जहां किसान सहदेव बोबडे ने अपने घर में विश प्राशन कर दिया. उसे वणी के निजी अस्पताल में लाया गया जहां उपचार के दौरान की मृत्यु हो गई. मृतक किसान के नाम कलमना बु. गांव में 1.29 हेक्टेआर जमीन है. इसी तरह आर्णी तहसील के पलशी निवासी अरविंद धुर्वे ने खेत में जहर पीकर आत्महत्या कर ली. उस पर सहकार सोसायटी का कर्ज है. अतिवृष्टी और कर्ज के कारण वह पिछले कुछ माह से परेशान था. पुलिस ने तीनों आत्महत्या प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button