वर्धा जिले के तीन विधायकों ने अमरावती में संभाला मोर्चा

महापालिका चुनाव में बीजेपी की सहातार्थ मंत्री पंकज भुयार भी

* यवतमाल के भी लीडर्स ने डाला ्रडेरा
अमरावती/वर्धा/ यवतमाल/ दि. 9- बीजेपी प्रत्येक चुनाव पूरे दमखम से लडने के लिए विख्यात है. ऐसे में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के बाद अगले सप्ताह होने जा रहे अमरावती मनपा के महत्वपूर्ण चुनाव को भाजपा ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया हैं. यवतमाल और वर्धा के मंत्री, विधायक अमरावती महापालिका चुनाव में सहयोग करने यहां डेरा डाले हुए हैं. उनमें गृह और राजस्व राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, आर्वी के विधायक सुमित वानखडे, पुलगांव के राजेश बकाने, यवतमाल के बीजेपी लीडर्स शामिल है. बुलढाणा के विधायक डॉ. संजय कुटे को पहले ही मनपा चुनाव का प्रभारी बनाकर पार्टी ने अमरावती भेज रखा है.
विधायक सुमित वानखडे ने बताया कि अमरावती मनपा के 22 प्रभागों की जिम्मेददारी विधायकों ने आपस में बांट ली है. नियोजन, देखरेख और विविध स्तरों पर दिया गया काम प्रभाग में किया जा रहा है. संबंधित उम्मीदवार को कोई दिक्कत आने पर वह आवश्यक मार्ग से दूर करने का जिम्मा पार्टी ने दिया है.
राज्य मंत्री पंकज भोयर ने बताया कि अमरावती जिले के पांच विधायकों के साथ मिलकर, तालमेल रखकर काम किया जा रहा है. प्रभाग में प्रचार नियोजन, सभा आयोजन और उम्मीदवारों की दिक्कतें समझने, पार्टी के भेद दूर करने, मतदाता केन्द्र प्रबंधन, पन्ना प्रमुख से समन्वय और अन्य कार्य दिए गये हैं. संगठन में यह सभी कार्य हमने किए है. वह अनुभव यहां काम आने की बात भी डॉ. भोयर ने कही. डॉ. भोयर अमरावती के जंवाई है. वे शिवाजी शिक्षा संस्था के सचिव ठाकरे के जामाता (दामाद) हैं.
आर्वी के विधायक सुमित वानखडे और अन्य लीडर्स यहां कंधे से कंधा लगाकर कार्य कर रहे हैं. महापालिका में 22 प्रभागों मेें 87 स्थान हैं. स्थानीय स्तर पर वर्धा के एक मंत्री और दो विधायक यहां नवनीत राणा के साथ मिलकर बीजेपी का जमकर प्रचार कर रहे है.

Back to top button