ऑटो रिक्शा-टेम्पो ट्रैवलर की बीच हुई भीडंत में तीन श्रध्दालुओं की मौत
शनिशिंगणापुर जाते समय राहुरी मार्ग पर उंबरे के पास हुआ हादसा

* हादसे में दो लोग घायल
नाशिक/दि.7 – टेम्पो ट्रैवलर और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में ऑटो रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौत तथा दो लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना शनिशिंगणापुर- राहुरी मार्ग पर उंबरे गांव के पास तांबे पेट्रोल पंप के निकट हुई. दुर्घटना में मृतकों के नाम नाशिक जिले के गिरणारा ग्राम निवासी दीपक जगन डावखर, आकाश गंगाधर डावखर और दीप विजय जाधव है. तीनों मृतकों की आयु 22 है. जबकि घायलों के नाम रूपेश गणेश भगत (19) और रोशन गंगाधर डावखर है. इस भीषण हादसे में ऑटो रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. जबकि टेम्पो ट्रैवलर सडक किनारे पलटी हो गई.
जानकारी के मुताबिक ईगतपुरी तहसील में आनेेवाले गिरणारा ग्राम में रहनेवाले युवक शनिशिंगणापुर दर्शन के लिए ऑटो रिक्षा क्रमांक एमएच 15/एजे 1133 पर सवार होकर जा रहे थे. उस समय सामने से आ रहे टेम्पो ट्रैवलर क्रमांक एमएच 04/ एल क्यू 7254 के चालक द्बारा लापरवाही से गाडी चलाने के कारण ऑटो रिक्शा के साथ आमने -सामने भिडंत हो गई. टेम्पो ट्रैवलर में भी 21 से 22 श्रध्दालू सफर कर रहे थे. इस में 11 से 12 श्रध्दालू घायल होने की प्राथमिक जानकारी है. परिसर के नागरिकों ने ऑटो रिक्शा के मृत व टेम्पो ट्रैवलर के घायलों को वाहन से बाहर निकाला. ऑटो रिक्शा में सवार घायल युवकों को तत्काल राहुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन वैद्यकिय अधिकारी एस.एस. लहाने ने तिनों को मृत घोषित किया. गंभीर रूप से घायल रूपेश और रोशन को तत्काल अहिल्यानगर रेेफर किया गया. दुर्घटना के बाद राहुरी-शनिशिंगणापुर मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था. राहुरी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक संजय ढेंगे, समेत फौजदार गणेश वाघमारे , जवान रमेश दरेकर, एकनाथ आव्हाड, अंकुश भोसले, अर्जुन दारकुंडे, संभाजी चौधरी और संजय राठोड ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर यातायात सुचारू किया.





