एम.बी.ए विभाग के तीन छात्रा विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में

अमरावती/दि.9 -संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के मास्टर ऑफ बिझनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए) विभाग की मोहिनी संजय राउत, नेहा गजानन वासू और हर्षाली शरद पाचगडे,ने विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर सफलता हासिल की है.इन तीनो ही छात्राओं ने अपनी लगन और मेहनत से यह सफलता हासिल कि है.
मोहिनी राउत यह इन्फिजीटेड इंजीनियर्स इंडिया प्रा.लि. अमरावती में एक्झिकेटीव्ह अकाउंटंट व नेहा वासू यह इ.एस.ए.एफ स्मॉल फायनांन्स बैक लि.में सेल्स एक्झिकेटीव एवं हषार्ली पाचगडे डव्ह गारमेंन्ट्स प्रा.लि.अमरावती में सेल्स एक्झिकेटीव के तौर पर कार्यरत है. इन तीनों ही छात्राओं की सफलता पर कुलगुरू मिलिंद बारहाते, प्र्र-कुलगुरू महेंन्द्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे तथा एम.बी. ए विभाग प्रमुख डॉ. दीपक चाचरकर, ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दी.

Back to top button