‘त्रिस्तरीय समग्र कैंसर नीति’: नागपुर शामिल, विदर्भ को होगा लाभ

अमरावती /दि.1 – राज्य सरकार ने कैंसर के मरीजों का गुणवत्तापूर्ण उपचार करने के लिए ‘त्रिस्तरीय समग्र्र कैंसर नीति ’ की घोषणा की है. इसमें राज्य भर के 18 अस्पतालों को शामिल किया गया है. इन अस्पतालों में नागपुर का समावेश किया गया है. त्रिस्तरीय समग्र कैंसर नीति में एल वन, एल टू व एल थ्री के रूप में अस्पतालों का वर्गीकरण किया गया है. नागपुर का सरकारी मेडिकल अस्पताल एल टू में शामिल किया गया है. कैंसर मरीजों के लिए सरकार की नई नीति का लाभ विदर्भ के मरीजों को मिलेगा. ‘त्रिस्तरीय समग्र कैंसर नीति’पर अमल करने केे लिए महाकेयर फाउंडेशन (महाराष्ट्र कैंसर केअर, रिसर्च एंड एज्युकेशन फाउंडेशन) की स्थापना की जानेवाली है.
दो अस्पताल में सालाना 8200 नए मामले
पिछले कुछ सालों में विदर्भ में कैंसर के मामले लगातार बढ रहे है. अकेले नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर हॉस्पिटल में सालाना 6000 नये मामले सामने आते हैं. इन मरीजों से सभी प्रकार के कैंसर पीडित शामिल होते है. मेडिकल के कैंसर रोग विभाग में सभी प्रकार केे कैंसरग्रस्तों की सालाना पंजीकृत संख्या 2200 से 2300 तक होता है. इनमें से 56 फीसदी को तंबाकू, खैनी, गुटखा व तंबाकूजन्य पदार्थों का सेवन करने से केंसर होता है. कैंसर पीडितों में 54 फीसदी मरीज 20 से 40 फीसदी आयु वर्ग के होते है. इनमें से अस्पतालों में जांच व उपचार के लिए आनेवाले अधिकतर मरीज तीसरे व चौथे चरण के होते है. इस कारण इनमें मृत्यु दर 80 फीसदी से अधिक होता है.
विशेषोपचार व अनुसंधान की आधुनिक सुविधा
त्रिस्तरीय संरचना के आधार पर कैंसर की जांच विशेषोपचार अनुसंधान, शिक्षा की सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही विशेषोपचार की सभी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध होंगे. नागपुर को एल टू में शामिल किये जाने से कैंसर पीडितों के उपचार के लिए नया आधार बनेगा. यहां कैंसर उपचार से जुडी अत्याधुनिक रेडियोथेरपी, कीमोथेरपी, सर्जरी, फिजियोथेरेपी, पेलिएटिव केयर मानसिक परामर्श, औषधीय सुविधा और शोध कार्य किए जाएंगे. साथ ही एमडी एमएस डीएम एमसीएच और डीएनबी जैसी उच्च शिक्षा व फेलोशिप कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे. सभी केंद्रों के बीच समन्वय के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनया जाएगा.फाउंडेशन के दैनिक प्रबंधन की कमान विशेषज्ञ कार्यकारी मंडल के हाथों में होगी. इसके लिए प्रारंभिक पूंजी 100 करोड रुपए राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी एल 2 केंद्रों के लिए 1529 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया जाएगा.

Back to top button