कल मासिक भजन अमृत
राजापेठ मंदिर में 5 बजे से आयोजन

अमरावती/ दि. 5-प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को दो घंटे का भजन अमृत आयोजित करने की श्रृंखला कायम रखते हुए उत्सव समिति ने कल रविवार 6 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे आयोजन रखा है. राजापेठ रामदेव बाबा मंदिर में होनेवाले आयोजन में उत्सव समिति के भजन गायक प्रस्तुति देंगे. प्रसाद यजमान लातूर निवासी ब्रिजमोहन मालू रहने की जानकारी उत्सव समिति के खुशाल राठी ने दी है





