डॉ. उपेंद्र कोठेकर का लिया आशीष

अमरावती-बीजेपी नेता व पूर्व नगर सेवक प्रणय कुलकर्णी ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर बीएएमएस के और राजनीतिक क्षेत्र के गुरु तथा भाजपा विदर्भ संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर सें भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. उपेंद्र कोठेकर को शॉल व श्रीफल अर्पित कर गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया.





