महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

छगन भुजबल है पनौती, किसानों के पीछे लगाई साढेसाती

मनोज जरांगे ने साधा निशाना

जालना दि.30– मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने एक बार फिर राज्य के मंत्री छगन भुजबल पर जोरदार निशाना साधा है. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, छगन भुजबल अपने आप में पनौती है और उनके वजह से किसानों के पीछे साढेसाती लगी हुई है. मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, जो व्यक्ति कानून को अपने पैरों तले रौंघता है, महापुरुषों की जाति निकालता है और किसानों के बच्चों को आरक्षण देने का विरोध करने के साथ ही संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद अलग-अलग समाजों में जातिय तनाव पैदा करता है. ऐसा व्यक्ति पनौती ही होता है. ऐसे व्यक्ति ने पंचनामे के लिए किसानों के खेतों में नहीं जाना चाहिए, अन्यथा किसानों के पीछे साढेसाती लग सकती है. वैसे भी मंत्री खुद खेतों में जाकर पंचनामा नहीं करना, बल्कि इस काम के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी होती है. अत: प्रशासन ने पंचनामें का काम करना चाहिए.
बता दें कि, मंत्री छगन भुजबल आज नाशिक जिले में बेमौसम बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है. इस दौरे का मराठा आंदोलकों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. जिसके तहत कई गांववासियों ने यहां तक कहा है कि, वे नुकसान बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन मंत्री छगन भुजबल ने उनके खेत में नहीं आना चाहिए. इसके अलावा जिन रास्तों से मंत्री छगन भुजबल होकर गुजरे उन रास्तों पर गोमूत्र छिडककर सडकों का शुद्धिकरण भी किया गया.

Related Articles

Back to top button