अमरावतीमुख्य समाचार

तीन दिन में 1589 ने लगवायी वैक्सीन

  •  तीसरे चरण को धीरे-धीरे मिल रहा लोगोें का प्रतिसाद

  • 14 सरकारी केंद्रों सहित चार निजी अस्पतालों में शुरू हुआ टीकाकरण का काम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – विगत 1 मार्च से कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ. जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया है. इस कार्य हेतु अमरावती जिले में 14 सरकारी टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. वहीं 8 निजी अस्पतालों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने की अनुमति दी गई है. जिसमें से आज से चार निजी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन लगाये जाने का काम शुरू किया गया है. इन चारों निजी अस्पतालों में कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप भी पहुंचा दी गई है. जहां पर वैक्सीन के संग्रहण को लेकर तमाम आवश्यक प्रबंध किये गये है. वहीं बीते तीन दिनों के दौरान सरकार टीकाकरण केंद्रों पर 1 हजार 589 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया.
बता दें कि, सभी सरकारी व निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर रोजाना 100 -100 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही कोविड टीकाकरण लगवाने हेतु कोविन ऍप पर लाभार्थियोें को अपने रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही सेतू केंद्रों पर भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. ऐसे में लोगबाग काफी उत्साह के साथ कोविन ऍप पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा रहे है और चूंकि इस समय रजिस्ट्रेशन के लिए भीडभाड काफी कम है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करानेवाले सभी लोगोें को स्पॉट बुकींग की तर्ज पर तुरंत ही टीकाकरण केंद्र एवं टीका लगाने का समय आवंटित कर कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इस समय जिले के टीकाकरण केंद्रों की संख्या को देखते हुए रोजाना 1800 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना अपेक्षित है. लेकिन इन दिनों अपेक्षा से बेहद कम टीके लगाये जा रहे है और बीते तीन दिनोें में 14 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर केवल 1589 लाभार्थियोें को ही टीके लगाये गये. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागृति की जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग इस टीकाकरण अभियान में शामिल होने हेतु आगे आये.

  •  चौधरी व मुरके हॉस्पिटल में पहुंची वैक्सीन की खेप

बता दें कि, अमरावती जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाने की अनुमति मिलने हेतु मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल, शंकरनगर स्थित सुजान कैन्सर फाउंडेशन हॉस्पिटल, दरोगा प्लॉट स्थित मातृछाया हॉस्पिटल, जमील कालोनी स्थित बेस्ट हॉस्पिटल, राजापेठ स्थित डॉ. बोंडे हॉस्पिटल, खापर्डे बगीचा स्थित डॉ. अविनाश चौधरी हॉस्पिटल, वालकट कंपाउंड स्थित डॉ. मुरके हॉस्पिटल तथा धारणी स्थित डॉ. सुशिला नायर हॉस्पिटल द्वारा आवेदन किया गया था. इन सभी अस्पतालों को सरकार द्वारा निजी कोविड टीकाकरण केंद्र के तौर पर मान्यता दी गई है. जिसमें से डॉ. मुरके हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल, डॉ. बोंडे हॉस्पिटल व कैन्सर हॉस्पिटल में टीकाकरण संबंधी कामोें की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई. साथ ही गुरूवार को डॉ. मुरके हॉस्पिटल व चौधरी हॉस्पिटल में कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप पहुंच गयी है. जहां पर गुरूवार से रजिस्ट्रेशन करानेवाले लाभार्थियों को कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button