खामगांव/प्रतिनिधि दि. 12 – स्थानीय आठवडी बाजार के सब्जी मंडी की दुकानों को लगी आग में 22 दुकानें जलकर खाक हुई है. कोरोना काल में व्यवसायियों का इससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. जिससे सरकार ने मदद करनी चाहिए, इस तरह की मांग व्यावसायियों की ओर से व्यक्त हो रही है. इस दर्दनाक घटना के मामले में किसी साजिश की संभावना नकारी नहीं जा सकती.
शहर के मध्य में स्थित आठवडी बाजार की सब्जी बिक्री की दुकानों को रात 7.45 बजे आग लगी. इस आग में एक क्षण में ही उग्र रुप धारण किया. अचानक लगी आग में लगभग 22 दुकानें जलकर खाक हुई. कोरोना विषाणू संसर्ग के कार्यकाल में पहले ही व्यवसाय प्रभावित होने के बाद अब आग ने इन व्यवसायियों का भारी नुकसान कर दिया है.
-
अतिक्रमण के चलते निर्माण हुई बाधा
साप्ताहिक बाजार में रहने वाले अतिक्रमण के चलते सडके सिकुडी हो गई है. कुछ लोगों ने लिज की जगह पर पक्की इमारतों का बांधकाम किया है. जिससे शनिवार रात अग्निशमन विभाग का टैंकर घटनास्थल पहुंचने में बाधा निर्माण हुई. परिणाम स्वरुप आग बुझाने देर लगने की चर्चा है. इस बीच घटनास्थल पर खामगांव अग्नीशमन विभाग की गाडियाेंं से पहले नांदुरा के दमकल विभाग की गाडी पहुंच गई.