अमरावती/ दि. 5- रहाटगांव 7 बंगले के पास कांचन विहार में रहनेवाले प्रवीण बक्षी ने फेसबुक पर विज्ञापन देखा. संपर्क साधने के बाद संबंधित व्यक्ति ने तहसील के रॉ मटेरियल खरीदने का बहाना बताकर बार-बार ट्रांसफर करवाकर 3 लाख 18 हजार 849 रूपए का ऑनलाइन चूना लगाया. इस शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
प्रवीण प्रभाकरराव बक्षी (कांचन विहार, सात बंगले के पास, रहाटगांव, अमरावती) ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा. उस विज्ञापन से संबंधित अज्ञात व्यक्ति से संपर्क साधा. उस अज्ञात व्यक्ति ने उस व्यवसाय से संबंधित वीडियों शिकायतकर्ता को भिजवाया. उस व्यक्ति ने व्यवसाय करना हो तो नटराज पेन्सिल का रॉ मटेरियल खरीदी करने के लिए लगनेवाला खर्च और विभिन्न कारण बताते हुए बार-बार रूपयों की मांग करते हुए 3 लाख 18 हजार 849 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर उनके साथ धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक व एचडीएफसी बैंक खातेधारक के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 डी, सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.