महाराष्ट्रमुख्य समाचार

वेणु गोपाल स्वामी मंदिर में भीषण आग

गोदावरी/दि.30-आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिला स्थित वेणु गोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी उत्सव दौरान आग की घटना हो गई. घटना का वीडियों सामने आया है. शार्टसर्किट के कारण मंदिर परिसर में लगाए गए पंडाल में आग लग गई थी. भक्तों को समय पर मंदिर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग पर काबू पाने का प्रयत्न जारी रहा.

Back to top button