हज यात्रियों को इनकमटैक्स रिटर्न भरने का संशोधन रद्द किया जाए
बडनेरा वेलफेयर सोसायटी की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५- भारत सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना (एस.ओ.५०८ ई.) में जो संशोधन किया गया है. जिसके तहत हज यात्रियों को इनकमटैक्स रिटर्न भरना अनिवार्य किया गया. उस संशोधन को रद्द किए जाने की मांग बडनेरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा केंद्रीय अल्पसंख्याक विकास मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से की गई. बडनेरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के मार्फत केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि हर साल हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हज यात्रा पर जाते है. इनमें बहुत कम लोग है जो इनकमटैक्स की सीमा में आते है. सरकार द्वारा सभी हज यात्रियों को इनकमटैक्स रिटर्न भरने से संबंधित संशोधन जारी किया गया है. एक सामान्य गरीब हज यात्री के लिए इनकमटैक्स रिटर्न भरना मुश्किल का काम है. यह संशोधन तत्काल रद्द किया जाए ऐसी मांग जिलाधिकारी के मार्फत की गई. इस समय बडनेरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जाकीर जमाल, मो. ऐजाज अख्तर,मो. सिद्धिकी खान, जावेद जकिन खान, अजमत खान हाजी जुबैर खान, जफर मोहम्मद, नूर खान, रिजवन अहमद उपस्थित थे.