* करजगांव के नाला गहराईकरण काम को लेकर भडके
अमरावती/दि.30 – अपने निर्वाचन क्षेत्र में शामिल करजगांव में चल रहे नाला गहराईकरण के काम का जायजा लेने हेतु पहुंचे विधायक बच्चू कडू काम के तरीके को देखकर काफी भडक गए और उन्होंने इस काम की देखदेख कर रहे इंजिनियर को जमकर आडे हाथ लेते ही जानना चाहा कि, यहां पर नाले को गहरा बनाते हुए आगे चलकर हाईवे बनाने का इरादा है क्या.
नाले को गहरा करने के लिए जिस तरह से खुदाई कार्य करते हुए सुरक्षा दीवार बनाई गई और नीचे सीमेंट बिछाया गया. उसे पूरी तरह से हास्यास्पद व बकवास बताते हुए विधायक बच्चू कडू ने काम की देखरेख कर रहे इंजिनियर की डिग्री और काबिलियत पर भी सवाल उठाए. साथ ही अपने वर्हाडी अंदाज में इंजिनियर को ‘भयाड’, ‘भयताड’ तथा ‘म्यॉड’ जैसे संबोधनों से भी नवाजा. विधायक बच्चू कडू ने इंजिनियर को मजाकिया अंदाज में यह सलाह भी दी कि, नाले की गहराई के बाद जिस तरह से नीचे सीमेंट का स्तर डाला गया है, अब उस पर स्टाईल्स लगाकर उपर से छत डाल दो, तो शानदार कमरे बन जाएंगे. साथ ही पूरे काम को पूरी तरह से गलत बताते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, नाले का गहराईकरण करने हेतु किस तरह से बेतरतीब खुदाई करने की जरुरत ही नहीं थी. बल्कि ढलान उतारते हुए इससे आधी खुदाई करने पर भी काम बेहतर हो सकता था और पैसे भी बच सकते थे. लेकिन ऐसा करने की बजाय बेतरतीब ढंग से खुदाई करते हुए पैसों की बर्बादी की गई है. साथ ही साथ इस काम से पानी निकालने की समस्या का कोई समाधान भी नहीं निकलेगा.