महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

चांदूर बाजार में ऑटो चालक पर जानलेवा हमले का प्रयास

पुलिस थाने के सामने घटित, दो आरोपी हिरासत में, एक फरार

* आमजनों और पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना
चांदूर बाजार/दि.31 – स्थानीय पुलिस थाने के ठीक सामने आज दोपहर 1.30 बजे के करीब तहसील के परसोडा ग्राम निवासी नितिन उर्फ बाबू टेकाडे (35) पर तीन युवकों द्वारा लोहे की रॉड और चाइना चाकू के साथ जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद ऑटो चालकों और पुलिस कर्मियों की सतर्कता के चलते ऑटो चालक नितिन टेकडे इस हमले में बाल-बाल बच गया. पश्चात चांदूर बाजार पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए अक्षय राजेशराव वानखडे (30, कठोरा बु.) और मोहम्मद तनवीर शेख आबिद (31, सूफियान नगर अमरावती) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं शेख फहीम शेख नजीर (गौस नगर, अमरावती) नामक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बता दें कि, नितिन उर्फ बाबू टेकाडे पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है जिसमे वह बुरी तरह घायल भी हुआ था. पता चला है कि, नितिन टेकाडे चांदूर बाजार शहर से चांदूर बाजार रेलवे स्टेशन तक ऑटो चलाने का कार्य करता है. नितिन ने 5 साल पहले अपने ही गांव में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते युवती के परिजन उससे नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने नितिन पर जानलेवा हमला किया था. आरोप यह भी है कि, नितिन के ससुर ने ही नितिन को जान से मारने की सुपारी दी थी. जिसकी पृष्टि होने पर हमलावरों सहित आरोपी ससुर पर हत्या के प्रयास का मामला पुलिस ने दर्ज किया था. वहीं आज दोपहर जब नितिन अपने ऑटो के लिए सवारियां ढूंढ रहा था, तब अचानक ही तीन युवकों द्वारा उस पर हमला बोला गया. इस बार भी नितिन और उसकी पत्नी ने सुपारी देकर जान से मारने की कोशिश करने को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच थानेदार सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में चांदूर बाजार पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button