अमरावतीमुख्य समाचार

रवि दहिया की सफलता पर मना जश्न

शहर के जेष्ठ पहलवानों ने मनाया आनंदोत्सव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – जापान में चल रहे टोकिओ ओलम्पिक 2020 के तहत 57 किलो वजनगुट की कुश्ती स्पर्धा में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने उपविजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया है. जिसके चलते पूर्व विदर्भ केसरी तथा हव्याप्रमं के कुश्ती विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. संजय तीरथकर की अगुआई में शहर के वरिष्ठ पहलवानों ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे इर्विन चौक पर एकत्रित होकर आनंदोत्सव मनाया तथा ढोल-ताशे बजाते हुए बुंदी के लड्डू बांटे. इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पहलवानों सहित बडी संख्या में कुश्तीप्रेमी उपस्थित थे.

Back to top button