देश दुनियामुख्य समाचार

ओमिक्रॉन के बाद सामने आया डेल्टाक्रॉन वेरियंट

सायप्रस में मिले डेल्टाक्रॉन के 25 संक्रमित मरीज

नई दिल्ली/दि.10- इस समय पूरी दूनिया कोविड वायरस के डेल्टा व ओमिक्रॉन नामक वेरियंट के खतरे से जूझ रही है और समूची दुनिया में रोजाना इन दोनों वेरियंट से संक्रमित लाखों मरीज पाये जा रहे है. वहीं अब एक और सनसनीखेज जानकारी व मुसीबत सामने है. जिसके मुताबिक डेल्टा व ओमिक्रॉन वेरियंट के मिले-जुले लक्षणोंवाला एक नया वेरियंट सामने आया है. जिसका नाम डेल्टाक्रॉन रखा गया है. इस वेरियंट से संक्रमित 25 मरीज सायप्रस नामक देश में पाये गये है. जिसके चलते समूची दुनिया में अब एक नया हडकंप व्याप्त है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेल्टाक्रॉन कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि यह डेल्टा व ओमिक्रॉन वेरियंट का मिलाजुला स्वरूप है. जिसके म्युटेशन की फ्रिक्वेंसी काफी अधिक है. हालांकि इसे लेेकर अब भी काफी अध्ययन करना बाकी है. इस समय तक विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी स्वास्थ्य संगठन द्वारा डेल्टाक्रॉन को अधिकृत तौर पर मान्यता नहीं दी गई है. साथ ही कई स्थानोें पर डेल्टाक्रॉन को डेमीक्रॉन भी कहा जा रहा है.

* देश में आज 1.79 लाख नये संक्रमित, 146 की मौत
इसी बीच विगत 24 घंटे के दौरान देश में 1 लाख 79 हजार 723 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये और संक्रमण की वजह से 146 नागरिकों की मौत हुई. इस समय देश में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 के आसपास है. साथ ही पॉजीटिविटी रेट 13.29 फीसद पर जा पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button