अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में चार स्थानोें पर हुआ कोरोना टीकाकरण का ‘ड्राय रन’

वैक्सीन लगाने संदर्भ में हुई ‘कलर ड्रेस रिहर्सल’

  • पालकमंत्री एड. ठाकुर ने किया पूर्व तैयारियों का मुआयना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – आगामी समय में बहुत जल्द कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. ऐसे में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन को कोविड वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के संदर्भ में तमाम पूर्व तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत शुक्रवार 8 जनवरी को अमरावती जिले में 4 स्थानों पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान का ‘ड्राय रन’ चलाया गया. जिसके तहत वैक्सीनेशन प्रक्रिया की ‘कलर ड्रेस रिहर्सल’ की गई.
इस अभियान के तहत अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल के नर्सिंग स्कुल कैम्पस व पीडीएमसी अस्पताल तथा तिवसा के ग्रामीण अस्पताल एवं अंजनगांव बारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की सुबह ‘ड्राय रन’ चलाया गया. जिसके तहत तीन स्थानों पर 25-25 फ्रंटलाईन वर्करों को इस रंगीत तालीम में शामिल करते हुए कोविड वैक्सीनेशन का डमी ट्रायल किया गया. इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक स्थानीय पीडीएमसी हॉस्पिटल व जिला सामान्य अस्पताल सहित अंजनगांव बारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तिवसा के ग्रामीण अस्पताल में संबंधीत क्षेत्र के 25-25 फ्रंटलाईन वर्करों को इस ‘ड्राय रन’ में शामिल किया गया. जिसके तहत इन सभी स्थानोें पर तीन-तीन कमरों में टीकाकरण से संबंधित तमाम व्यवस्थाएं की गई थी. जिसमें टीकाकरण हेतु आनेवाले लोगों के आधारकार्ड की जांच करते हुए उनकी कंप्यूटर एंट्री को चेक किया गया. पश्चात डमी वैक्सीनेशन के बाद उन्हेें तीन घंटे तक स्वास्थ्य निगरानी में रखा और इसके बाद उन्हेें घर जाने हेतु डिस्चार्ज दिया गया. इस समय यहां पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करते हुए कडी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी गयी थी. इस ‘ड्राय रन’ के जरिये टीकाकरण अभियान में शामिल होनेवाले सभी स्वास्थ्य पथकों के लिए तय की गई कार्य पध्दति का प्रात्यक्षिक साकार किया गया.
शुक्रवार की सुबह जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिला सामान्य अस्पताल के नर्सिंग स्कुल कैम्पस में बनाये गये टीकाकरण केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही यहां पर तैनात स्वास्थ पथक से संवाद साधते हुए उनका मनोबल बढाया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निर्वाणे व डॉ. सतीश हुमने, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रशांत घोडाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, युनुस शाह, तेजस्विनी मेहरे आदि सहित स्वास्थ्य पथक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय तमाम तैयारियोें का जायजा लेते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, विगत वर्ष लगभग पूरा साल कोरोना महामारी के भय व चिंता के बीच गूजर गया. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा तमाम आवश्यक उपाय किये गये थे. वहीं अब इस बीमारी के खिलाफ कारगर वैक्सीन भी उपलब्ध होने जा रही है और सरकार द्वारा टीकाकरण के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके सटिक नियोजन हेतु ‘ड्राय रन’ चलाया जा रहा है, जो पूरी तरह से सफल रहा है. यहीं नियोजनबध्दता प्रत्यक्ष टीकाकरण अभियान के समय भी बनाये रखनी होगी, ताकि चरणबध्द ढंग से प्राधान्य सूची के अनुसार सभी को कोविड वैक्सीन लगायी जा सके.

Related Articles

Back to top button