दीपावली पर्व के लिए अग्निशमन विभाग है तैयार
अमरावती/दि.30 – आगामी मंगलवार 2 नवंबर से पांच दिवसीय दीपावली का पर्व शुरू होने जा रहा है. इस पांच दिवसीय पर्व के दौरान बडे पैमाने पर आतिशबाजी की जाती है. साथ ही लक्ष्मीपूजनवाली रात जमकर पटाखे फोडे जाते है. प्रतिवर्ष आतिशबाजी की वजह से आग लगने की छिटपूट घटनाएं घटित होती है. इस बात के मद्देनजर जहां एक ओर मनपा प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से आतिशबाजी करते समय और पटाखे फोडते समय तमाम तरह की सावधानियां बरतने का आवाहन किया गया है. वहीं दूसरी ओर ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को भी पूरी तरह से मुस्तैद किया जा रहा है, ताकि स्थिति पर तुरंत काबू पाया जा सके.
इस संदर्भ में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व अग्निशमन विभाग प्रमुख अजय पंधरे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में अग्निशमन विभाग के वालकट कंपाउंड, ट्रान्सपोर्ट नगर व बडनेरा परिसर में एक-एक स्टेशन है. जहां पर अग्निशमन वाहनों को पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त करके तैयार रखा गया है. अग्निशमन विभाग के पास कुल 16 छोटे-बडे अग्निशमन वाहन है. जिसमें से 6 वाहन वॉटर टेंडर है. यानी इन वाहनोें में पानी की बडी खेप भरकर ले जायी जा सकती है और इन वाहनों के जरिये आग पर पानी की बौछार करते हुए उसे बुझाने का काम किया जाता है. वहीं चार इमरजन्सी वाहन है. जो कुएं अथवा तालाब में गिरनेवाले लोगों को बचाने के काम में लगाये जाते है. इसके अलावा अन्य 6 गाडियों में क्रेन व जनरेटर लगाये गये है. हालांकि किसी भी सामान्य आग पर काबू पाने के लिए 6 वॉटर टेंडर वाहन काफी होते है. किंतु यदि कोई बडा अग्निकांड घटित होता है, तो आसपास के पालिका क्षेत्रों से दमकल वाहनों की अतिरिक्त खेप मंगाये जाने की भी तैयारी रखी जाती है.