बुलढाणा/दि.17- मेहकर के जीवनज्योती क्लिनिक के संचालक डॉ. दीपक जैतालकर के साथ फेसबुक मित्र ने 62 लाख 69 हजार रुपए की ठगी की. जैतालकर ने साइबर थाने में शिकायत की है.
शिकायत में बताया गया कि 23 जून को वे लैब में बैठे थे. अपने फेसबुक खाते को खोला. उन्हें एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी जो लंदन की मारिया जोन्स ने भेजी थी. जैतालकर ने उसे स्वीकार कर मारिया से चैट शुरु कर दी. फिर व्हॉट्सएप नंबर लेकर दोनों के बीच नए माध्यम पर चैटिंग होने लगी. गत 11 जुलाई को मारिया ने दीपक को संदेशा भेजा कि वह बहुत प्रसन्न है. उसे एक उपहार भेज रही है. मारिया ने उपहार का फोटो भी भेजा. 13 जुलाई को दीपक को दिल्ली विमानतल से कस्टम के 35 हजार रुपए का शुल्क भरकर वह उपहार छुड़ाने का संदेश दीपक को मिला. 13 जुलाई से 9 अगस्त दौरान दीपक को तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आयी. उसी प्रकार एक लेन एड्रेस भी आया. जिसमें दावा किया गया कि उनके नाम दिल्ली विमानतल पर आये पार्सल में 65 हजार पाउंड है. जिसके लिए उन्हें धनशोधन प्रमाण पत्र और अन्य शुल्क के रुप में 62,69,700 रुपए अदा करने होंगे. वह दीपक ने भेजे. उन्हें कोई उपहार नहीं मिला. अपने साथ ठगी होते ही दीपक ने साइबर थाने की राह ली. पुलिस निरीक्षक सारंग नवलकर ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई है.