अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में पंजा दो, हम जीतेंगे

निरीक्षक कांबले के सामने कांग्रेसियों का दावा

* नवनीत राणा ने घोंपा छूरा- यशोमती
* लोकसभा 2024 की तैयारी आरंभ
अमरावती/दि.12– लोकसभा 2024 की तैयारी का आरंभ करते हुए जिला कांग्रेस की पार्टी के चुनाव निरीक्षकों रणजीत कांबले तथा किशोर गजभिये के साथ नए कांग्रेस भवन में हुई पहली बैठक में पार्टीजनों ने जोरदार जोश खरोश दिखलाया. सभी ने एक स्वर में कहा कि अमरावती संसदीय क्षेत्र में पंजे का प्रत्याशी रहने पर जीत सुनिश्चित है. केवल बाहरी उम्मीदवार नहीं होना चाहिए. पार्टी का कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी रहने पर अमरावती से सहज चुनकर पंजे पर दिल्ली भेज सकते हैं. इस पर विधायक कांबले तथा गजभिये ने उचित निर्णय का भरोसा दिलाया. बता दें कि यह दोनों लीडरान जिले के नेताओं से चर्चा करने के लिए विशेष रुप से पधारे. कार्यकर्ताओं ने दिल खोलकर अपनी बात रखी. बेशक मौजूदा सांसद नवनीत राणा का विषय उपस्थित हुआ. सभा की अध्यक्ष विधायक यशोमती ठाकुर सहित सभी ने राणा पर विश्वासघात कर पीठ में छूरा घोंपने का आरोप किया. रणजीत कांबले ने बहुत ही बेबाकी से कहा कि अब तक जो हुआ, सो हुआ. पुरानी बातें भूल जाए. नये सिरे से सब कुछ ठीक करने में पार्टी सक्षम है. सुदृढ़ है. कांबले की इस बात पर भी सभागार में जोरदार तालियां बजाई गई.
*मिटींग किसी को टिकट देने,न देने नहीं
बैठक में लोकसभा निरिक्षक रणजीत कांबले व्दारा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राय जानते हुए कहा कि यह मिटींग किसी को टिकट देने न देने के लिए नहीं है बल्कि आपन अपने स्तर पर कितने बुथों का निर्माण किया. संगठन में कितने लोगों को जोड़ा है यह बताईये किसी पर नाराजगी व्यक्त करने का यह समय नहीं है. जो गुजर गया उसे भुले और आगे अब पार्टी हित में क्या करना है उसे बताए. हमें सिर्फ आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा करनी है. वही लोकसभा समन्वयक किशोर गजभीये ने कहा कि बैठक में बुथ कमेटी पर विशेष ध्यान देना है. संगठन के कार्यो पर बात करनी है. पार्टी की ओर से राज्य में कितने बुथो की स्थापना की गयी है. इस पर चर्चा करनी है. गजभीये ने शहर में पार्टी के कार्यो को सराहा. शाम नगर चौक स्थित कॉग्रेस भवन के नवनिर्मित भवन में आयोजित बैठक दौरान निरिक्षक रंणजीत कांबले व समन्वयक किशोर गजभिये ने सुबह 11 बजे से अमरावती विधानसभा क्षेत्र, दोपहर 12.30 बजे बडनेरा विधानसभा क्षेत्र, दोपहर 3 बजे से तिवसा सहित अमरावती लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा निहाय पदाधिकारियों से चर्चा की. बैठक दौरान डॉ. मतीन अहेमद, पूर्व पार्षद अ. रफीक, पूर्व सेवादल अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी, सुरेश रतावा, गजानन जाधव, प्रफुल्ल गवई सहित पदाधिकारी, पूर्व पार्षदों ने अपने विचार प्रस्तुत कर पार्टी में मजबुती, बुथों की संख्या की जानकारी, मतदाताओं की संख्या सहित स्थानीय नेता एड. यशोमती ठाकूर, पूर्व विधायक सुनिल देशमुख के नेतृत्तव में पार्टी किस तरह मजबुत हो रही है. उसकी जानकारी दी. वही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मांग की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कॉग्रेस के पदाधिकारी को ही टिकट दे ताकि कार्यकर्ताओं को काम करने व कराने में कोई दिक्कत न हो. कार्यकर्ताओं व्दारा अपने विचार के दौरान वर्तमान सांसद व विधायत व्दारा पार्टी विरोधी कार्य किए जाने के प्रति नाराजगी जतायी जा रही थी. इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ही छाई हुई दिखाई दी..
ैबैठक में सुबह 11 बजे अमरावती विधानसभा क्षेत्र, 12.30 बजे बडनेरा और दोपहर 3 बजे तिवसा क्षेत्र में पार्टी के कामकाज, संगठन और अन्य बातों पर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के अशोक डोंगरे, भैयासाहब निचल, अभिनंदन पेंढारी, पंकज मेश्राम, अ. रफीक पत्रकार, मुन्ना राठौड, देवयानी कुर्वे, राजा बांगडे, कांचन ग्रेसपुंजे, सुजाता झाडे, डॉ. मतीन अहमद, अस्मा परवीन, अनिला काजी, गजानन जाधव, मो. इमरान, सलीम मिरावाले, शोभा शिंदे, सलीम बेग ने अपने मत रखे. इस समय संजय वाघ, बालासाहब भुयार, आनंद भामोरे, महेश व्यास, दिलीप शेटे, बाबू अमृतकर, वंदना कंगाले, अपर्णा मकेश्वर, आशा अघम, मंदा कदम, शिरिन खान, शिल्पा राऊत, पुरुषोत्तम मूंदड़ा, धीरज हिवसे, दिनेश खोडके, सुनील पडोले, अनिकेत देशमुख, गिरीश चौधरी, प्रदीप हिवसे, अजय राऊत, मोहन पुरोहित, नितिन ठाकरे, मो. जावेद, साबीर, मनोहर तिडके, गुड्डू हमीद, राजेंद्र वर्मा, प्रमोद राऊत, संजय मोरे, प्रकाश काले, राजकुमार गुल्हाने, राधेश्याम ठाणेकर, प्रकाश नांदूरकर, डॉ. रमेश बोहरा, प्रदीप अरबट, डॉ. डी.एस. नवाडे, विजय वानखडे, सादिक शाह, रशीद पठान, राजेंद्र पडोले, अरुण रामेकर आदि की उपस्थिति रही. बैठक की विशेषता रही कि अनेक कार्यकर्ताओं से कांबले ने सीधा संवाद किया.

Related Articles

Back to top button