महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनोनीत विधायको के केस में सुनवाई टली

राज्यपाल पर लगाया था पक्षपात का आरोप

मुंबई/ दि. 25- राज्यपाल मनोनीत 12 विधायको के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई 1 माह टाल दी गई है. राज्य सरकार के वकील एड धर्माधिकारी के अनुसार अब 24 मार्च को सुनवाई होनी है. सर्वोच्च न्यायालय ने इस मुद्दे पर पहले ही राज्यपाल को कोई कार्यवाही न करने के निर्देश दे रखे है. जिससे और एक माह राज्यपाल 12 विधायको का मनोनयन नहीं कर सकते. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की किंतु बगैर सुनवाई के ही अगली तारीख दे दी गई.
उल्लेखनीय है कि उध्दव ठाकरे सरकार ने विगत 6 नवंबर 2020 को 12 लोगों के नामों की सूची तत्कालीन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को भेजी थी. सरकार उन नामों को विधान परिषद सदस्य के रूप में मनोनीत करना चाह रही थी. राज्यपाल ने उस समय कोई निर्णय नहीं लिया. मविआ सरकार ने कोश्यारी पर पक्षपात का आरोप लगाकर कोर्ट में भी चुनौती दी. राज्य में सत्तांतर बाद शिंदे-फडणवीस सरकार ने भी 12 नामों की सूची अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजी है. किंतु सुको के आदेश अनुसार अभी और एक माह नये राज्यपाल भी उस पर निर्णय नहीं कर सकते.

Related Articles

Back to top button