नागपुर/प्रतिनिधि दि.२५ – तेज रफ्तार वाहन में जबदस्त भिडंत होने से कार सवार पांच लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा वर्धा मार्ग पर खापरी मिहान पुल के पास गुरुवार की मध्यरात्री में घटित हुआ. मृतकों में दो युवतियों का भी समावेश है. सभी मिहान के एक्झावेअर टेक्नॉलॉजी लिमिटेड के कर्मचारी थे. गुरुवार की डेनाईट शिफ्ट निपटने के बाद मध्यरात्री के समय वे घर की ओर निकले थे.
मिली जानकारी के अनुसार मिहान में कार्यरत बहुतांश कंपनियों के कर्मचारियों को लाने लेजाने के लिए निजी वाहन को ठेका दिया गया है. ऐसे ही एक वाहन नंबर एमएच 31/एटी-2596 से कोराडी रोड पर रहने वाले पियुष टेकाडे, कामठी रोड के वंजारी ले-आउट में रहने वाली नेहा गजभिये, टेका के महेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाली पायल कोचे, चक्रधर नगर में रहने वाले आशिष सरनायल यह चार कर्मचारी अपनी घर की दिशा में निकले थे. चिंचभवन के काचोरे नगर में रहने वाले बालचंद्र उईके वाहन चला रहा था. वाहन की गति काफी तेज थी. इसी गति में सामने से आने वाले वाहन चालक ने कार को टक्कर मार दी. यह हादस इतना भीषण था की कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. वाहन चालक सहित पांच लोग कार में ही अटक गए. इस दरमियान कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आने वाले वाहन भी रुक गए. जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी, सोनेगांव पुलिस व गश्ती पुलिस घटनास्थल पहुंची. सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर मेडिकल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने आशिष सरनायल को को छोड सभी को मृत घोषित कर दिया. सचिन सुटे की शिकायत पर सोनेगांव पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस हादसे से मिहान परिसर में शोक का माहोैल बना हुआ है. हादसे से पूर्व सभी कर्मचारी हसते खेलते अपने सहयोगियों को बिदाई देते वाहन में बैठकर निकले थे. उनके वाहन का हादसा होने से कंपनी में कार्यरत अन्य सहयोगियों को जोरदार सदमा लगा है.