महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद सुप्रिया सुले हुई वारी में शामिल

ताल-मृदंग के घोष में किया विठू नामस्मरण

पुणे/दि.15 – संत ज्ञानेश्वर माउली की पालखी के साथ लाखों वैष्णवजनों ने ताल-मृदंग के गजल पर विठ्ठल नाम का जयघोष करते हुए बेहद दुर्गम रहने वाले दिवे घाट को सहज तरीके से पार किया. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, दिवे घाट में सांसद सुप्रिया सुले भी इस वारी में शामिल हुई थी. माउली की पादुकाओं का दर्शन लेेते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने अपने सिर पर तुलसी वृंदावन धारण किया और जय हरि विठ्ठल का जयघोष करते हुए उन्होंने वारकरियों के साथ इस वारी में काफी लंबी दूरी तक कदमताल की.

Back to top button