अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंडे भाई-बहन एक हो जाएं

फडणवीस की अपील

* बीड में शासन आपल्या दारी कार्यक्रम
बीड./दि.5- उपमुुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस ने आज मुंडे भाई-बहन धनंजय तथा पंकजा से एक होकर जनहित में कार्य करने की विनती की. उनका यह वक्तव्य बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वे यहां शासन आपल्या दारी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में धनंजय ने यहां से पंकजा मुंडे को हराया था. उनकी टक्कर पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी थी. धनंजय मुंडे अब राकांपा अजीत पवार गुट के साथ महायुती सरकार में कृषि मंत्री के रुप में शामिल हैं.
फडणवीस ने कहा कि परली में आकर आज दो नाथों के दर्शन किए. एक वैजनाथ और दूसरे गोपीनाथ. वे परली वैजनाथ के चरणों में नतमस्तक होते हुए गोपीनाथ मुंडे को भी अभिवादन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज मराठवाड़ा संकट में है. बीड जिला भी सूखे का सामना कर रहा है. कई तहसीलों में बारिश नहीं हुई है. किसान दिक्कत में हैं.किन्तु इस बात का संतोष है कि एकनाथ शिंदे सरकार ने मात्र एक रुपए में फसल बीमा योजना दी. जिले में 18 लाख किसानों के खाते में 25 प्रतिशत अग्रिम जमा हो गया है. सभी को बीमा राशि दिलाने के लिए धनंजय मुंडे ने प्रयत्न किए हैं. हम किसी भी किसान को मदद से वंचित नहीं रखेंगे.

 

Related Articles

Back to top button