अमरावतीमुख्य समाचार

बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

शिरजगांव के सालेपुर पांढरी में मर्डर

अमरावती/दि.२२ – जिले के चांदुरबाजार तहसील क्षेत्र के शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले छोटे से कस्बे सालेपुर पांढरी में गुरुवार की देर शाम बेटे ने बाप को मौत के घाट उतार दिए जाने की घटना सामने आयी है. मृतक पिता का नाम ५५ वर्षीय गणेश गायकवाड बताया गया है. यहां पता चला है कि घरेलू विवाद में ३० वर्षीय बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना से सालेपुर पांढरी गांव में सनसनी मच गई है. शिरजगांव कसबा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Back to top button