अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – पोलंड में विश्व तिरंदाजी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में नांदगांव खंडेश्वर के एकलव्य तिरंदाजी अकादमी की खिलाडी मंजिरी अलोणे ने व्यक्तिगत ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मंजिरी का भारतीय टीम में भी समावेश था. भारतीय टीम में स्पर्धा में प्रदर्शन दिखाते हुए ब्रांज मेडल जीता. 15 अगस्त को आजादी के दिन यहां के खिलाडियों ने ब्रांज मेडल जीतकर पोलंड में देश का डंका बजाया. नांदगांव खेल प्रेमियों को जब इस बारे में पता चला तो उनमें उत्साह चरम पर दिखाई दिया.
बता दें कि मंजिरी अलोणे नांदगांव के एकलव्य गुरुकुल स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा है. प्रशिक्षक अमर जाधव मैदान पर मंजिरी की नियमित प्रैक्टीस करवा रहे है. मंजिरी की सफलता पर राज्य तिरंदाजी संगठन के अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, प्रमोद चांदुरकर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव, उत्तमराव मुरादे, विलास मारोडकर, विशाल ढवले, अनुप काकडे, उमेश परसनकर, पवन जाधव आदि ने सराहना की.