अन्य शहरमुख्य समाचार

एनसीपी साहब की अथवा दादा की?

चुनाव आयोग में सुनवाई की शुरुआत

* शरद पवार समेत दोनों गुट के वरिष्ठ नेता मौजूद
नई दिल्ली दि.20– एनसीपी दो फाड होने के बाद अजीत पवार गुट की तरफ से चुनाव आयोग के पास पार्टी पर दावा किया गया था. अब शरद पवार गुट और अजीत पवार गुट में कानूनी लडाई जारी है. एनसीपी किसकी और घडी चिन्ह किसका? इस बाबत चुनाव आयोग में आज से डे टू डे सुनवाई होने वाली है. आज की सुनवाई की शुरुआत हुई. इस सुनवाई में शरद पवार सहित दोनों गुट के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.
राकांपा और चिन्ह पर दावे के लिए चुनाव आयोग में सुनवाई की शुुरुआत हुई है. राष्ट्रवादी चाचा को अथवा भतीेजे को मिलेगी. अजीत पवार गुट और शरद पवार गुट की तरफ से चुनाव आयोग के समाने कागजपत्र जमा किए गए है. इस कारण अब राकांपा साहब को मिलेगी यानि चाचा को मिलेगी अथवा दादा को?, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. इस संदर्भ में आगामी कुछ दिनों तक लगातार सुनवाई होगी और चुनाव आयोग व्दारा नतीजा सुरक्षित रखे जाने की संभावना भी दर्शायी जा रही है. शरद पवार भी आज दिल्ली में है इस कारण सुनवाई के समय वे आयोग में उपस्थित रहेंगे क्या? इस ओर सभी का ध्यान केंद्रित है.

Related Articles

Back to top button