अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजनीति मेरा रास्ता नहीं, पूरा ध्यान मराठा आरक्षण पर

चुनाव लडने की संभावनाओं पर बोले मनोज जरांगे पाटिल

बीड/दि.29 – मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन खडा करने वाले मनोज जरांगे पाटिल को महाविकास आघाडी द्वारा जालना से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाये. इस आशय की मांग हाल फिलहाल ही मविआ में शामिल हुई वंचित बहुजन आघाडी की ओर से एड. प्रकाश आंबेडकर द्वारा उठाई गई. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जरांगे पाटिल ने साफ तौर पर कहा कि, राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है और उनका पूरा ध्यान मराठा आरक्षण पर है. साथ ही वे अपने समाज की भलाई के लिए आगे भी काम करते रहना चाहते है.
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर उपोषण के बाद फिलहाल बीड स्थित अस्पताल में इलाज करवा रहे मनोज जरांगे पाटिल ने यह भी कहा कि, उन्होंने 3 मार्च को पूरे राज्य में रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. परंतु इस समय चल रही परीक्षाओं की वजह से रास्ता रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. लेकिन वे और उनके कुछ सहयोगी 3 मार्च से श्रृंखलाबद्ध अनशन पर बैठेंगे. इस समय डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा मराठा आरक्षण को लेकर की गई टीका पर जवाब देते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, देवेंद्र फडणवीस द्वारा उन्हें फंसाने का चाहे कितना भी प्रयास क्यों न किया जाये, लेकिन वे अपने संघर्ष की राह में आगे बढते रहेंगे और मराठा आरक्षण में सगे संबंधी शब्द का समावेश किये जाने की मांग से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे. जरांगे के मुताबिक हमने मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण दिये जाने की मांग उठाई थी. अत: सरकार ने 10 फीसद स्वतंत्र आरक्षण को पीछे लेकर मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण देना चाहिए.

Back to top button