अमरावतीमुख्य समाचार

युवती को अश्लिल मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

सायबर सेल पुलिस ने वाशिम जिले के मुंगला गांव में पकडा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – युवती को मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से वॉट्सएप व अश्लिल टेक्स्ट मैसेज भेजने वाले आरोपी को सायबर सेल पुलिस ने उच्च तकनीकी ज्ञान का सहारा लेकर वाशिम जिले के मुंगला गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
आकाश भिमराव सदार (22, शेरगांव देशमुख, तहसील मेहकर, जिला बुलढाणा, हमु.मुंगला, तहसील मालेगांव, जिला वाशिम) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई की दोपहर एक युवती ने सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति युवती के मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल नंबर से अश्लिल वॉट्सएप मैसेज व टैक्स्ट मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है. इसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 354 ड, आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की.
आरोपी उसकी पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा था. इसके कारण तहकीकात करते हुए सायबर सेल पुलिसने अलग-अलग अत्याधुनिक तकनीक उपयोग कर अलग-अलग चार मोबाइल क्रमांक ट्रेस किये तब पुलिस को पता चला कि आकाश सदार नामक आरोपी युवती को सता रहा है. पुलिस ने आरोपी की पूरी विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के बाद वाशिम जिले के मुंगला गांव से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आज आरोपी आकाश सदार को अमरावती लाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण भोगन के मार्गदर्शन में सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, काँस्टेबल जगदीश पाली, चेैतन्य रोकडे, दिपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोल, गोपाल सोलंखे, मयुर बोरेकर, गजानन डूबे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button