महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कार-बाईक भिडंत में तीन की मौत

बीड/ दि. 2- यहां से पास ही माजलगांव तेलगांव में जिनिंग से काम निपटाकर दुपहिया वाहन के जरिए घर लौट रहे तीन मजदूरों को दूसरी दिशा से आ रही स्वीप्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और तीसरे मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोडा. यह हादसा इतना भीषण था कि मजदूरों का दुपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचुर हो गया है.
यह हादसा बीती रात घटित हुआ. हादसे का शिकार हुए तीनों मजदूर लहामेवाडी गांव के निवासी बताए गए है.

Back to top button